चार घंटे सघन नाकाबंदी में आरोपी महिला पकड़ी गयी, नवजात सुरक्षित
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल कमला नेहरू हॉस्पिटल से बुधवार सुबह दो दिन का एक नवजात चोरी हो गया है। डीएसपी विवेक सिंह ने बताया कि सनवाड़ निवासी गर्भवती महिला पारस देवी 19-20 मई को कमला नेहरू हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हुई थी। उन्होंने 20 मई को एक बच्चे को जन्म दिया। पारस देवी वार्ड में ही भर्ती हैं और बच्चा उनके पास ही था। आज 22 मई की सुबह करीब 8-9 बजे एक महिला वार्ड में उनके पास आयी। महिला ने वजन करने के बहाने नवजात को पारस देवी से लिया और वार्ड से बाहर चली गयी।
करीब आधा घंटे बाद भी जब महिला बच्चे को लेकर नहीं लौटी तो पारस देवी ने परिजनों को बताया। परिजनों ने हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ से पूछा तो पता चला कि वह महिला हॉस्पिटल स्टाफ से नहीं थी। पूरे हॉस्पिटल में महिला की तलाश की गयी, लेकिन न तो महिला मिली और न ही नवजात। पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है। newborn baby stolen in rajsamand rajasthan) newborn baby stolen in rajsamand rajasthan
डीएसपी विवेक सिंह ने बताया कि नवजात के चोरी होने की सूचना पर पूरे जिले में सघन नाकाबंदी की जा रही थी। महिला के सीसीटीवी फुटेज और हुलिया पुलिस के आपस के वाट्स-एप ग्रुप में शेयर किए थे। कुंवारिया टोल नाके के पास पुलिस टीम ने एक महिला को देखा, जिसके पास बच्चा भी था। पुलिस टीम ने वाट्स-एप ग्रुप में आए हुलिए से संदिग्ध महिला का मिलान किया। मिलान होते ही टीम ने संदिग्ध महिला को पकड़ लिया और उससे नवजात बरामद कर लिया।
महिला के बच्चा नहीं था तो चोरी कर लिया
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में महिला ने कबूल किया है कि उसके कोई बच्चा नहीं था। बार-बार मिसकैरिज होने से बच्चा होने की उम्मीद भी खत्म हो गयी थी। महिला को बच्चे की चाह थी, तो उसने बच्चा चोरी कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के सत्यापन के अलावा हर पहलू की जांच की जा रही है, इस पहलू पर भी जांच होगी कि महिला किसी गिरोह के संपर्क में तो नहीं है।
हॉस्पिटल में जन्मे बच्चों के बारे में रैकी कर रही थी महिला
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो वह संदिग्ध महिला सोमवार को भी हॉस्पिटल परिसर में घूमती हुई दिखायी दी। हॉस्पिटल परिसर में पूछताछ करने से पता चला कि महिला हॉस्पिटल परिसर में घूमकर हाल ही जन्में नवजात के बारे में भी पूछताछ कर रही थी। बच्चा चोरी करने वाली आरोपी महिला इतनी शातिर है कि उसने हॉस्पिटल परिसर में घूमते वक्त चेहरा स्कार्फ से कवर करके रखा, ताकि कोई उसे पहचान नहीं सके। ऐसे में महिला की पहचान कर पाना पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण है।
- यह भी पढ़ें : 24 फरवरी को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल से चोरी हुई थी 13 माह की बच्ची
- यह भी पढ़ें : बच्चे की चाह में एक औरत बच्चा चोरी कर उसके घर ले गयी थी
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें