पर्यावरण समिति की बैठक में बोले कलेक्टर: हाईकोर्ट की है रोक, नहीं काट सकते पहाड़ियां
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के आसपास के क्षेत्रों में मनमाने ढंग से अवैध रूप से पहाड़ियों की कटाई पर जिला कलेक्टर नमित मेहता मंगलवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में काफी गंभीर नजर आए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि उदयपुर को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। इस प्राकृतिक संपदा का संरक्षण और संवर्धन सामूहिक जिम्मेदारी है। पहाड़ों कटाई को लेकर कई शिकायतें आती रहती हैं। फिलहाल नई हिल पॉलिसी प्रक्रियाधीन है। लेकिन, राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम निर्णय तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे रखे हैं। इसकी पालना में पहाड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए। पहाड़ियां बहुत कट रही, हमें सख्त होना पड़ेगा। hill cutting in udaipur issue raised in udaipur district environment committee meeting collector order to all SDO for monitoring of hills
यूडीए मामला दर्ज करवाने कानूनी तौर पर दस्तावेजों की कर रहा पड़ताल
जिला कलेक्टर नमित मेहता के सख्त निर्देश के चलते यूडीए ने सुखेर और मोरवानिया में अवैध रूप से पहाड़ियों को छलनी करने वालों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। यूडीए अब इस मामले में और ज्यादा सख्ती के मूड में है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि सुखेर और मोरवानियां में सख्त एक्शन लिया गया है। उसके बाद संबंधित लोग दस्तावेज भी पेश करने आ रहे हैं। ऐसे मामलों के दस्तावेजों की यूडीए पड़ताल कर रहा है, उसमें कमी नजर आयी और अवैध रूप से पहाड़ियों को काटने की पुष्टि हुई तो यूडीए उस आधार पर पुलिस में मामला दर्ज करवाने जैसे कदम भी उठाने में पीछे नहीं हटेगा।
मेनार तालाब में गिर रहे सीवरेज को रोकने के लिए नाला निर्माण होगा
मेनार गांव के जलाशयों में सीवरेज का पानी जाने से रोकने के लिए नाला निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक अजय चित्तोड़ा, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसडीएम गिर्वा सोनिका कुमारी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, बड़गांव एसडीओ निरमा विश्नोई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें