मौके से 10 बुलडोजर,10 पोकलेन मशीन और 10 डंपर जब्त : कृत्रिम तालाब बनाने के लिए पहाड़ों को छलनी कर लाखों टन मिट्टी-पत्थर खोद निकाले
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जिला कलेक्टर नमित मेहता की सख्ती के चलते आज सोमवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए ) की टीम उबेश्वरजी क्षेत्र में मोरवानिया में उस जगह पहुंची, जहां पर बड़े उद्योगपति मदन पालीवाल से जुड़ी रियल मार्ट एवं बिल्ड़ स्टेट कंपनियां व्यवसायिक फायदे के लिए पहाड़ियों को छलनी कर रही थी। यूडीए ने मौके से 10 बुलडोजर,10 पोकलेन मशीनों के साथ ही 10 डंपर भी जब्त किए है। गौरतलब है कि आकार बिल्डएस्टेट कंपनी में मदन पालीवाल डायरेक्टर हैं, जबकि पर्ल रियल मार्ट में मन्तराज पालीवाल डायरेक्टर हैं। hill cutting in udaipur UDA Takes action at morwaniya udaipur project
यूडीए तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता और यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर आज यूडीए व बड़गांव तहसील की टीम अवैध रूप से काटी जा रही पहाड़ियों को लेकर उबेश्वरजी क्षेत्र में बड़गांव तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम मोरवानियां पहुंची। यहां पर्ल रियल मार्ट एवं आकार बिल्ड़ स्टेट प्रालि निवासीयान तहसील नाथद्वारा द्वारा बहूमंजिला ईमारतो के निर्माण के लिए लाखों वर्गफीट भूमि पर वृहद स्तर पर पहाड़ी की अवैध कटींग की जा रही थी। बड़े स्तर पर पहाड़ियों का मुल स्वरूप समाप्त किया जा रहा था। मौके पर 10 जेसीबी, 10 पोकलेन मशीन और 10 डम्पर उपयोग में लिए जा रहे थे और बहुमंजिला निर्माण किया जा रहा था। यूडीए और बड़गांव तहसील टीमी ने मौके से इन मशीनों और डंपर को जब्त किया है। वीडियो पर क्लिक कर देखें पहाड़ियों की दयनीय हालत:-
पहाड़ियों की खुदाई कर कृत्रिम झील बना रहे
यूडीए तहसीलदार ने बताया कि मौके पर पर्ल रियल मार्ट एवं आकार बिल्ड़ स्टेट प्रालि निवासीयान तहसील नाथद्वारा द्वारा पहाड़ियों की कटिंग कर पर्यटन ईकाई (औद्योगिक) भूमि पर निजी स्वार्थ सिद्ध करने कृत्रिम तालाब बनाया जाना प्रतित हुआ। इसके लिए पहाड़ों को छलनी कर लाखों टन मिट्टी-पत्थर खोद निकाले। टीम मौके पर पहुंची तब भी पहाड़ी काटी जा रही थी। इसको रूकवाया गया और मौके पर मौजूद लोगों को पाबंद किया गया।
हाईकोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की जा रही
मौके पर पहाडी कटिंग कर हिल पॉलिसी का भी उल्लघंन किया जा रहा था एवं वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा झील संरक्षण समिति बनाम राज्य व अन्य में पारित आदेश अनुसार भी पहाड़ियों की कंटिग पर प्रतिबन्ध है। उस आदेश की भी अवहेलना की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यूडीए तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा, नायब तहसीलदार बड़गांव रमेश राजपुरोहित, आरआई बड़गांव गणतप शर्मा, यूडीए पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी,दीपक जोशी, मोरवानिया हल्का पटवारी श्रीमती काव्य टांक भी मौजूद रहे।
यूडीए रिपोर्ट दे तो हम कानून अनुसार कार्रवाई करेंगे : एसपी योगेश गोयल
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने पहाड़ियों की अवैध कटाई के मामले में कहा कि यूडीए हमें रिपोर्ट देती है तो कानून अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, हम निश्चित रूप से करेंगे। पूर्व में भी यूडीए ने फर्जी पट्टों के मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की गयी। पहाड़ियों की अवैध कटाई संबंधित मामलों में भी जो कृत्य भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) या भारतीय दंड संहिया (आईपीसी) सहित कानूनी दायरे में आएंगे तो कानूनी रूप से हम अवश्य कार्रवाई करेंगे।
कहां ले जाएंगे इतना पैसा ?, आने वाली पीढ़ियां रोएंगी..!
पैसे वाले, और ज्यादा पैसे वाले बनने के लिए उदयपुर की पहाड़ियों को काट रहे है। आमजन के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि ये लोग आखिरकार इतना पैसा कहां ले जाएंगे ? इनके अमीर बनने की भूख कहां जाकर शांत होगी.? इससे भी बड़ी चिंता इस बात की है कि पैसे वाले अपने स्वार्थ के लिए पहाड़ियों को जिस स्तर पर काट रहे है, उससे आने वाली हमारी पीढ़ियांं रोएंगी। हालात यहीं रहे तो आने वाली पीढ़ियों को पहाड़ियां देखने को भी नहीं मिलेगी। इस विकट स्थिति में भी उदयपुर के जनप्रतिनिधि न जाने किसी अंधकार गुफा में बैठे हुए है ? यह इससे भी बड़ा सवाल और चिंता का विषय है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें