इंडिया टुडे के वार्षिक अंक में प्रकाशित
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ के सीईओ और तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह को इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा उसके वार्षिक अंक में शीर्ष 50 इंस्पायरिंग लीडर्स में शामिल किया गया है। इंडिया टुडे ने टर्निंग पॉइंट थीम में ऐसे व्यक्तित्व शामिल किए जो प्रेरणादायक और एक अलग सोच रखते हैं। ऐसे व्यक्ति जो भारतीय समाज के कल्याण और उत्थान के लिए रचनात्मक सोच के साथ परिवर्तन लाए। dr arvinder singh in top 50 inspiring leaders in india today magazine
डॉ. अरविंदर सिंह को शिक्षा और मेडिकल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और सिंगापुर में ग्लोबल मास्टरमाइंड अवार्ड से पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ सिंह ने अर्थ ग्रुप के साथ इंटरनेशनल बोर्ड और मैडीप्रेन्योर की स्थापना की जो शिक्षा तथा ट्रेनिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रही है। dr arvinder singh in top 50 inspiring leaders in india today magazine
इंटरनेशनल स्पीकर के तौर पर दो बार टेडएक्स प्लेटफार्म पर आए
डॉ. अरविंदर इंटरनेशनल स्पीकर के तौर पर दो बार टेडएक्स प्लेटफार्म पर आने वाले पहले राजस्थानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर हैं। अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कम्यूनिकेशन एंड प्रजेंटेशन स्किल्स कोर्स में और गूगल से एआई के कोर्स में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर देश का गौरव बढ़ा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : तीन साल में बनाए लगातार तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
संबंधित खबर : ग्लोबल मास्टर माइंड अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं उदयपुर के ये डॉक्टर
यह भी पढ़ें : दिव्यांगता को परास्त कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड