एआर लाइव न्यूज। तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कम्यूनिकेशन एंड प्रजेंटेशन स्किल्स के कोर्स में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी सफलता की इबारत में एक और कड़ी जोड़ी है। उनकी इस सफलता ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ देश का मान बढ़ाया है, बल्कि देश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में एक नए दृष्टिकोण के साथ देखने और समझने का मौका भी दिया है। डॉ. अरविंदर सिंह का कहना है कि इस कोर्स के जरिए उन्होंने जो भी कुछ सीखा है, उसे वे अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में साझा करेंगे, ताकि अन्य लोग जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक नहीं पहुंच पाते, वे उस स्तर का कोर्स कर स्किल्स डवलप कर सकें। Dr. Arvinder Singh achieved 100% grades from Harvard University
हाल में ही डॉ. अरविंदर सिंह ने गूगल से भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कोर्स कर उसमें 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिससे यह तो स्पष्ट होता ही है कि उनकी किसी भी विषय को सीखने और सिखाने की समझ किसी अन्य व्यक्ति से काफी बेहतर है, साथ ही उनकी यही खासियत उन्हें हजारों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनाती है। चिकित्सा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके आईआईएम टॉपर डॉ. अरविंदर सिंह एआई में भी महारत हासिल कर रहे हैं। कई विषयों में महारत हासिल कर चुके डॉक्टर अरविंदर सिंह की इन विविध खूबियों के चलते ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश पार्लियामेंट से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मरीज के साथ बेहतर संवाद एक डॉक्टर के लिए बेहद जरूरी
डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात यूनिवर्सिटीज से शिक्षण-प्रशिक्षण के दौरान मिली नॉलेज को वे अब भारत में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में लगाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी तैयार किए हैं, जिसके जरिए में मेडिकल एंड हेल्थ प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देंगे। मरीज के साथ एक बेहतर संवाद स्थापित करना एक डॉक्टर के लिए बेहद जरूरी है, ताकि मरीज का उपचार अच्छा हो सके, इसी दृष्टिकोण के साथ वे कम्यूनिकेशन एंड प्रजेंटेशन स्किल्स के बारे में मेडिकल प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण देंगे।
यह भी पढ़ें : तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बताता है, क्यों खास है डॉक्टर अरविंदर सिंह का एकेडमिक प्रोफाइल
अमेरिका और लंदन में भी हो चुकी है डॉ. अरविंदर की सराहना
डॉ. अरविंदर सिंह पहले ऐसे डॉक्टर हैं, जिनको मेडिकल साइंस के अलावा मैनेजमेंट, कानून विशेषज्ञ, कॉस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजीटल मार्केटिंग में भी महारत हासिल है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन और ब्रिटेन पार्लियामेंट में उन्हें चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में किए गए बेहतरीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
इसी वर्ष उन्होंने अमेरिका और स्वीडन के संयुक्त तत्वावधान में हुए प्रोग्राम में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनिया के 300 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को पीछे छोड़ ग्लोबल प्रजेंटेशन मास्टर का खिताब जीता था। ऐसी ही कई खास उपलब्धियों से ही डॉ. अरविंदर भारत के टॉप-100 बेस्ट ऑफ इंडिया की लिस्ट में भी शामल हैं। डॉ. अरविंदर न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म टेडएक्स पर दो बार बतौर स्पीकर आमंत्रित हो चुके हैं, बल्कि बिजनेस लीडर अवॉर्ड जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल की हुई हैं।