एशियन बिजनेस कॉन्क्लेव में डॉक्टर अरविंदर सिंह के हेल्थकेयर लर्निंग के लिए किए गए कार्यों को सराहा गया
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सिंगापुर में हुए एशियन बिजनेस कॉन्क्लेव में अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह को ग्लोबल मास्टरमाइंड फॉर इनोवेटिव हेल्थकेयर एजुकेशन पुरस्कार से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. सिंह को उनके द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा में किए गए सकारात्मक और आधुनिक बदलावों व कार्यों को ध्यान में रखते दिया गया है।(global mastermind award to dr arvinder singh)
डॉक्टर अरविंदर सिंह ने कहा उन्होंने नवीन स्वास्थ्य शिक्षा में विशेष रूप से उन स्किल्स को विकसित करने में ज्यादा फोकस किया है, जिनके बारे में मेडिकल कॉलेजों में नहीं बताया जाता। एशियन बिजनेस कॉन्क्लेव में उन्हें यह पुरस्कार बतौर अतिथि भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी पूर्व राज्यपाल डॉ. किरण बेदी और सिंगापुर के .सांसद ने दिया।
डॉ सिंह ने हेल्थकेयर में एआई की भूमिका को वर्णित किया
कॉन्क्लेव में डॉक्टर अरविंदर सिंह ने डिजिटल हेल्थकेयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बतौर मुख्य वक्ता दुनियाभर से आए विषय विशेषज्ञों को संबोधित किया। उन्होंने एक ऐसे भविष्य का वर्णन किया, जिसमें एआई स्वास्थ्य सेवा में सुधार और बदलाव लाएगा। जिससे रोगियों की देखभाल और चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
आईआईएम यू में पढ़ाया जाएगा डॉ. सिंह द्वारा तैयार किया अनूठा पाठ्यक्रम
डॉ अरविंदर सिंह ने आईआईएम उदयपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ मिलकर हाल ही हेल्थ केयर प्रबंधन और लीडरशिप नामक एक अनूठा पाठ्यक्रम तैयार किया है। यह पाठ्यक्रम स्वास्थ्य शिक्षा पढ़ाने के तरीकों में ला जा रहे सकारात्मक और आधुनिक बदलावों का एक उदाहरण है। यह पाठ्यक्रम आईआईएम उदयपुर में पढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : किस भारतीय ने जीता ग्लोबल प्रजेंटेशन मास्टर का खिताब
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें