उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 से अधिक 1160 आयी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43243 हो गयी है। इसमें 11881 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज रिकॉर्ड 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक 7 मौतें जियपुर में ही हुई है, जो एक दिन में किसी जिले में होने वाली मौतों में सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके अलावा भीलवाड़ा में 2, नागौर में 2 और जोधपुर, कोटा, पाली में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
आज राज्य में सर्वाधिक संक्रमित अलवर में निकले हैं। अलवर में आज फिर 200 से पार 207 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, भरतपुर में 64, धोलपुर में 60, बाड़मेर में 59, बीकानेर में 48, भीलवाड़, जालोर में 47-47, अजमेर में 32 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में आज 30 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1334 हो गयी है। इसमें 305 एक्टिव केस हैं।
16 संक्रमित क्लोज कॉन्टेक्ट से निकले
4 बाहुबली कॉलोनी बोहरा गणेष जी, 2 षिव कॉलोनी प्रतापनगर, 4 राधेकृष्णा नगर देवाली सेक्टर 14, 2 ठेकेदार जिला परिषद, 1 प्रेम नगर तीतरड़ी, 2 भींडर कस्बा और 1 बिछीवाड़ा झाड़ोल में संक्रमित निकले हैं।
13 नए संक्रमित मिले है
जिले में आज 13 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें 2 सर्वऋतु विलास गुलाब बाग, 1 न्यू कॉलोनी सेक्टर-9, 1 साकरोदा, 1 झाड़ोल सराड़ा, 1 गोवर्धन विलास पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कैदी, 3 मदन मोहन मालवीय आयुवेदिक कॉलेज के पास अंबामाता में, 1 पीपलिया बड़गांव, 1 फलादर भींडर, 1 कड़िया बड़गांव और 1 फलासिया झाड़ोल में संक्रमित मिले हैं। 1 कमोल गोगुंदा निवासी सूरत से लौटा प्रवासी भी संक्रमित मिला है।