उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 298 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे संक्रमितों की कुल संख्या 8365 हो गयी है। सर्वाधिक केस जोधपुर में 67, झालावाड़ में 42 और जयपुर में 23 नए केस आए हैं। राज्य में आज झुंझुनू में 1 और जयपुर में 3 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेष में अब तक 184 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
वहीं उदयपुर में आज 9 संक्रमितों की बढ़ोतरी से कुल संख्या 532 हो गयी है। इसमें राहत की बात यह है कि आज भी उदयपुर में 43 संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज के डिस्चार्ज मरीजों को जोड़कर अभी तक उदयपुर में भर्ती कोरोना संक्रमित 135 मरीजों को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। सीएमएचओ डॉ दिनेष खराड़ी से जारी रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में 359 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और अभी 170 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं।