राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा मन से अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भीषण गर्मी के इस दौर में पक्षियों की सेवा के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा जगह जगह परिंडे लगाने और आमजन को निशुल्क परिंडा वितरण का अभियान लगातार जारी है।(rajasthan samaj seva sansthan parinda vitran)
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को उदयपुर शहर से करीब 78 किलोमीटर दूर सलूंबर जिले में स्थित खोलड़ी गांव में परिंडे लगाए गए। यहां समाजसेवी गंगाराम शर्मा ने खाखल देव जी मंदिर के पास परिंडा लगाया। उसके बाद संस्थान की टीम ने मंदिर के आसपास और हनुमान मंदिर के सामने परिंडे लगाए।(rajasthan samaj seva sansthan parinda vitran)
धर्म प्रेमियों और दूकानदारों ने नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी ली
संस्थान की टीम के इस सेवा अभियान की सराहना करते हुए स्थानीय धर्म प्रेमियों और दूकानदारों ने नियमित रूप से परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारी ली और विश्वास दिलाया कि जिस मकसद से राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने हमारे गांव में परिंडे लगाए है वह मकसद सफल करेंगे। इस दौरान औदिच्य समाज बड़गांव कुटुंब के पूर्व अध्यक्ष पूंजीलाल शर्मा, राजस्थान समाज सेवा संस्थान की सेवा टीम से जुडे़ युगलकिशोर जोशी, समाजसेवी निशा शर्मा, वदामी बाई, गायत्री शर्मा, रेणु व्यास और तृप्ती शर्मा ने भी परिंडे लगाए।
यह भी पढ़े : भीषण गर्मी में आप भी लगाए परिंडे
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें