राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा मन से अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तेज गर्मी में पक्षियों के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में परिंडे लगाए गए। एडिशनल एसपी (हेडक्वार्टर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने पुलिस लाइन के पार्कों में परिंडा लगाकर अभियान की शुरूआत की। यहां पुलिस कर्मियों ने परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने की सेवा की जिम्मेदारी भी ली। udaipur rajasthan samaj seva sansthan team and police persons parinda for birds to protect them from heat wave in police line udaipur
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थान की ओर से शहर में विभिन्न जगह परिंडे लगाए जा रहे है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडिशनल एसपी (हेडक्वार्टर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और आरआई गुलाबसिंह के नेतृत्व में थानसिंह वाटिका, आरआई ऑफिस के सामने स्थित पार्क और परेड ग्राउंड के पास स्थित पार्क सहित विभिन्न स्थानों पुलिस कर्मियों और राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम ने परिंडे लगाए। इस दौरान संस्थान सचिव लकी जैन और कोषाध्यक्ष रीना जैन भी मौजूद थे।
डिप्टी ऑफिस के बाहर भी लगाए परिंडे
संस्थान की टीम पुलिस उपाधीक्षक (पूर्व) कार्यालय भी पहुंची। यहां पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित और पुलिस कर्मियों ने कार्यालय के बाहर पेड़ों पर परिंडे लगाकर दाना पानी की जिम्मेदारी ली। पुलिस अधिकारियों ने राजस्थान समाज सेवा संस्थान के इस सेवा अभियान की सराहना की। udaipur rajasthan samaj seva sansthan team and police persons parinda for birds to protect them from heat wave in police line udaipur
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें