राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद में जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के प्रयास से प्रोजेक्ट सक्षम सखी व्यापक तौर पर उत्पादों की बिक्री बढ़ाने में सफल रहा। वर्ष 2023-24 में जिले के एसएचजी समूहों के 22 लाख रुपए के उत्पादों की बिक्री हुई थी, वहीं प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2024-25 में यह बिक्री 1.73 करोड़ तक पहुंच गई।(project saksham sakhi rajsamand )
जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में सक्षम सखी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन तथा राजीविका द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए प्रोजेक्ट सक्षम सखीकी शुरुआत की गई थी। जब मुहिम आरंभ हुई तब प्रशासन को भी अंदाजा नहीं था कि इसके दूरगामी और सफल परिणाम दिखाई देंगे, लेकिन सामूहिक प्रयासों से कुछ ही महीनों में ही गत वर्षों की तुलना में कई गुना बेहतर परिणाम देखने को मिले है।(project saksham sakhi rajsamand)
117 करोड़ के ऋण हुए स्वीकृत
इस मिशन मोड कार्य प्रणाली ने जिलेभर के 8000 से अधिक एसएचजी एवं 1 लाख से अधिक परिवारों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया। वर्ष 2023-24 में जिले के एसएचजी समूहों के 22 लाख रुपए के उत्पादों की बिक्री हुई थी, वहीं प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2024-25 में यह बिक्री 1.73 करोड़ तक पहुंच गई। लोन वितरण में भी उपलब्धि मिली। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 90 करोड़ के ऋण स्वीकृत हुए थे, जबकि वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 117 करोड़ पर पहुंच गया।
महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में भी हुआ सुधार
राजीविका से जुड़ी महिलाओं के बनाए उत्पादों की बड़ी मात्रा में बिक्री होने से उनको उम्मीद से भी ज्याद आमदनी संभव हुई। इससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही सामाजिक तौर पर भी मजबूती मिली है। प्रेस वार्ता में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, राजीविका डीपीएम एवं एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा भी मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें