अनंता मेडिकल कॉलेज की व्हाइट कोट सेरेमनी
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। अनन्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च सेन्टर, राजसमंद के 2024-25 बैच के नवागंतुक स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी चरक संहिता की शपथ के साथ कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। (Ananta Institute of Medical Sciences and Research Centre)
एग्ज्यूक्टिव डायरेक्टर डॉ. नितिन शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की अनन्ता कॉलेज में हम विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ अच्छा वातावरण भी देते हैं, जिससे वे भविष्य में एक अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छे इंसान भी बनें। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रिंसिपल डॉ एसपी मांजेरकर एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एचएस भुई ने चिकित्सा के क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को चिकित्सा क्षेत्र में उनके महत्व एवं जिम्मेदारी को बताते हुए महर्षि चरक शपथ दिलाई गई।
आरयूएचएस में टॉप करने वाले अनंता के स्टूडेंट्स को 1-1 लाख रूपए देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में चेयरमेन नारायण सिंह राव ने RUHS फाइनल ईयर में टॉप करने वाले अनंता के स्टूडेंट्स डॉ. अवंतिका शर्मा, डॉ. अनीषा जैन, डॉ. गुंजन सोलंकी और डॉ. आयूष पटेल को एक-एक लाख रूपए का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भगवान विश्नोई, सचिव प्रभुलाल डांगी, चीफ फाइनेंस कंट्रोलर नरेश खतूरीया, छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। (white coat ceremony of Ananta Institute of Medical Sciences and Research Centre medical students 2024-2025 batch)
यह भी पढ़ें : अनंता मेडिकल कॉलेज के इन छात्रों ने प्रदेश में किया टॉप