अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म टेड एक्स पर दो बार आमंत्रित होने वाले राजस्थान के प्रथम डॉक्टर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ ग्रुप के सीईओ और तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ.अरविंदर सिंह की अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म टेडएक्स में हुई टॉक अभी हाल ही ब्रॉडकास्ट (प्रसारित) हुई है (dr arvinder singh talk on tedx talks)। डॉ. अरविंदर सिंह के साथ यह टेडएक्स टॉक जीवन में एजुकेशन और लाइफ स्किल्स के महत्व पर आधारित है, जिसमें डॉ. सिंह ने कम्युनिकेशन, निगोशिएशन, प्रेजेंटेशन और पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स पर जोर दिया। डॉक्टर सिंह ने बताया कि एकेडमिक एजुकेशन मजबूत नींव का तो काम करती है, लेकिन यह सफलता के लिए यह पर्याप्त नहीं है, पढ़ाई के साथ-साथ लाइफ स्किल्स सीखना भी बहुत आवश्यक है। वीडियो पर क्लिक कर सुनिए डॉ.अरविंदर सिंह के बताए लाइफ लर्निंग टिप्स:-
गौरतलब है कि टेडएक्स एक बड़ा और फेमस अमेरिकन ग्रुप है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वस्तरीय स्पीकर्स को आमंत्रित करता है और उनके विचारों और उनकी जीवन यात्रा को सार्वजनिक कर प्रेरणा प्रदान करता है।
कम्युनिकेशन स्किल्स तो रीढ़ की हड्डी के समान
उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल्स तो रीढ़ की हड्डी के समान है जो कि जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। इसके अलावा नेगोशिएशन, प्रेज़न्टेशन स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग ये सारी स्किल्स जीवन में सफलता के नए आयाम छूने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। डॉ.अरविंदर सिंह ने गत वर्ष भी टेडएक्स के इंस्पायरिंग लाइफ स्टोरी सेक्शन में अपनी लाइफ पर टेड टॉक की थी। कुछ समय पहले डॉ. अरविंदर सिंह ब्रिटिश पार्लियामेंट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से भी सम्मानित हुए हैं। सिंगापुर की एशियन बिज़नेस कॉन्क्लेव में भी डॉ.सिंह को ग्लोबल मास्टर माइंड का अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।