एआर लाइव न्यूज। पेरिस पैरालिंपिक-2024 में शुक्रवार का दिन भारत के लिए खास रहा, जहां अवनी लेखरा ने विमंस शूटिंग में भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल जीता, तो वहीं शूटिंग में ही मनीष नरवाल ने सिल्वर, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज और रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। पेरिस ओलंपिक के बाद शुरू हुए पेरिस पैरालिंपिक में भी खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं। (Paris Paralympics 2024: Avni won first gold for india today Indian players won four medals) राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि अवनी लेखरा जयपुर की रहने वाली हैं।
शुक्रवार को विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की एसएच-1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। इस कैटेगरी में भारत की खिलाड़ियों ने न सिर्फ गोल्ड बल्कि ब्रॉन्ज मैडल भी देश के नाम किया। भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर को पछाड़ा
मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 234.9 के फाइनल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कोरिया के जियोन्ग्डू जो ने 237.4 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं पैरालिंपिक 2023 में गोल्ड जीतने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चीन के चाओ यांग 214.3 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक 2023 में 237.9 पॉइंट्स स्कोर कर गोल्ड जीता था। उनके नाम 241.8 पॉइंट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
विमेंस 100 मीटर टी-35 कैटेगरी की रेस में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। प्रीति पाल ने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। यह उनकी करियर बेस्ट टाइमिंग रही। गोल्ड और सिल्वर मेडल चीन के खाते में गए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें