देश भर की 1200 खदानों में से रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द यह रेटिंग पाने वाली पूर्ण मेकेनाइज्ड माइंस
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक हिंदुस्तान जिंक को भारतीय खान ब्यूरो ने फाइव स्टार रेटिंग का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है। कंपनी ने स्टार रेटिंग सिस्टम के आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सस्टेनेबल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए यह सम्मान अर्जित किया। (Hindustan Zinc receives 5-Star Rating from Indian Bureau of Mines)
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय खान ब्यूरो द्वारा 1200 से अधिक खदानों का मूल्यांकन कर 68 को 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। देश भर में 68 खदानों में से हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द खदानें 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र पूर्ण मेकेनाइज्ड भूमिगत खदानें हैं। हिंदुस्तान जिंक में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जिंक सिटी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट, ड्राई टेलिंग प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी नवीन तकनीकों को लागू किया गया है।
2.7 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन की कमी आती है
कंपनी भूजल पुनर्भरण संरचनाओं को भी नियोजित करती है और इसका लक्ष्य हरित ऊर्जा के माध्यम से अपनी ऊर्जा जरूरतों का 50 प्रतिशत से अधिक पूरा करना है, जिससे उत्सर्जन में 2.7 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन की कमी आती है। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन और वैकल्पिक ईंधन आधारित समाधान पर्यावरणीय स्थिरता को और बढ़ाते हैं।
हिंदुस्तान जिंक ने 7 विषयगत क्षेत्रों में समग्र सामुदायिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें नंद घर और शिक्षा संबल जैसी शिक्षा परियोजनाएं, समाधान और जिंक कौशल जैसे सतत आजीविका कार्यक्रम, सखी जैसी महिला सशक्तिकरण पहल, सामुदायिक संपत्ति निर्माण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता, खेल और संस्कृति संरक्षण, और पर्यावरण और सुरक्षा शामिल हैं। इन सीएसआर पहलों के माध्यम सेए हिंदुस्तान जिंक 3685 गांवों में 1.9 मिलियन से अधिक लोगों को लाभान्तिव किया हैए
आईबीएम की स्टार रेटिंग प्रणाली उन खनन कंपनियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए डिजाइन की गई है जो वैधानिक अनुपालन से परे हैं, सतत विकास, कुशल संसाधन उपयोग और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मूल्यांकन के आधार पर, हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा और सिंदरसर खुर्द खदान को 90 प्रतिशत से अधिक के स्कोर के साथ 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। (Hindustan Zinc receives 5-Star Rating from Indian Bureau of Mines for Sustainable Practices)
यह भी पढ़ें : जावर में बीते 10 वर्षों में 100 करोड़ रूपए के हुए विकास कार्य