देवकीनंदन “काका” गैंगस्टर नरेश के साथ व्यापारी के घर जबरन घुसे और धमकाया : माइंस का है विवाद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के भूपालपुरा थाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजसमंद निवासी देवकीनंदन “काका”, गैंगस्टर नरेश सहित तीन के खिलाफ व्यापारी रमेश जैन के घर में घुसकर एक्सटॉर्शन के लिए धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। विवाद राजसमंद की किसी माइंस को लेकर है, जिसमें देवकीनंनद काका ने भूपालपुरा निवासी व्यापारी रमेश जैन को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा मेरी बात मान ले वरना पछताएगा। (udaipur fir registered against congress leader devkinandan kaka alleged extortion threatening in bhupalpura thana udaipur)
इस संबंध में भूपालपुरा निवासी व्यापारी रमेश जैन की पत्नी पायल जैन ने सुनील सुहालका, कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर उर्फ “काका” और गैंगस्टर नरेश के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और एक्सटॉर्शन के आरोप में एफआईआर दर्ज करवायी है।
गैंगस्टर नरेश देवकीनंदन “काका” के लिए काम करता है..
भूपालपुरा के हीराबाग कॉलोनी निवासी पायल जैन पत्नी रमेश जैन ने एफआईआर में बताया कि 13 अगस्त की शाम 4 बजे दो कारों में आए कुछ लोग जबरन उनके घर में घुस आए। एक उनके पति का परिचित सुनील सुहालका था, सुनील ने बताया उसके साथ कांग्रेस नेता देवकीनंदन काका और गैंगस्टर नरेश आया है। गैंगस्टर नरेश देवकीनंदन “काका” के लिए काम करता है और अगर आपके पति ने “काका” की बात नहीं मानी, तो नरेश आपके पति और परिवार के साथ कुछ भी कर सकता है।
व्यापारी की पत्नी ने बताया उन लोगों मैंने कहा कि वो (रमेश जैन) अभी घर पर नहीं हैं, तो उन लोगों ने धमकाते हुए मुझे मेरे पति को कॉल करने और उन लोगों से बात करवाने के लिए मजबूर किया। मैंने जैसे ही मेरे पति को कॉल लगाया तो देवकीनंदन काका ने मेरा मोबाइल अपने हाथ में ले लिया और मेरे पति को फोन पर धमकाते हुए कहा मेरी बात मान ले, वरना पछताएगा..! इसके बाद गैंगस्टर नरेश ने भी मेरे पति को फोन पर जाने से मारने की धमकी दी। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी कार में बैठकर रवाना हो गए। एक कार पर कांग्रेस कमेटी भी लिखा हुआ था। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवायी है, पीड़िता के पति रमेश जैन ने राजसमंद में कोई माइंस का विवाद बताया है। मामले की जांच चल रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें