आईवीएफ सेंटर से मांगी थी डेढ़ लाख रूपए रिश्वत
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उदयपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक और पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को 1.25 लाख रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डॉक्टर जुल्फिकार ने एक आईवीएफ सेंटर संचालक से पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनोग्राफी मशीन सील नहीं करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने और आगे परेशान नहीं करने की एवज में डेढ़ लाख रूपए रिश्वत मांगी थी। (ACB arrest udaipur health department joint director dr zulfiqar ahmed qazi for taking 1.25 lakh bribe, dr. zulfiqar is also pcpndt authority in udaipur)
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि एसीबी की टीम ने उदयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक और पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को 1 लाख 25 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन सील नहीं करने, जांच के दौरान लिए सोनोग्राफी रजिस्टर को लौटाने और आगे परेशान नहीं करने की एवज में डेढ लाख रूपए रिश्वत मांगी है और रिश्वत नहीं दिए जाने पर डॉ जुल्फिकार कार्रवाई का डर दिखाकर परेशान कर रहे हैं। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर एडि.एसपी हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में आज टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए परिवादी से 1.25 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी टीम इनके घर पर तलाशी कर रही है।
राज्य सरकार से हो चुके हैं सम्मानित
जानकारी के अनुसार डॉ. जुल्फिकार उदयपुर जोन में पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी हैं, ऐसे में भ्रूण लिंग की जांच नहीं करने सहित अन्य संबंधित नियमों की पालना को लेकर निजी अस्पतालों, आईवीएफ सेंटर्स पर निगरानी रखने, जांच करने और कार्रवाई करने के अधिकार इनके पास हैं। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की गयी कार्रवाइयों और बेहतरीन कार्यों के लिए डॉ. जुल्फिकार राज्य सरकार से सम्मानित भी हो चुके हैं।
ACB arrest udaipur health department joint director dr zulfiqar ahmed qazi for taking 1.25 lakh bribe, dr. zulfiqar is also pcpndt authority in udaipur. गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें