एआर लाइव न्यूज। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल मिला है, खासबात है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और तीनों ही शूटिंग इवेंट्स में जीते हैं। आज तीसरा ब्रॉन्ज मेडल शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में जीता है। मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता। (paris Olympics 2024 shooter swapnil won bronze medal)
स्वप्निल का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले चुके 28 साल के स्वप्निल ने पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया और पहले ही ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। स्वप्निल सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं।
तीन मैडल, तीनों शूटिंग में
भारत को पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं और खासबात है कि तीनों ही मेडल शूटिंग इवेंट्स में मिले हैं। पहला मेडल शूटर मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था। इसके बाद दूसरा ब्रॉन्ज मेडल शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इंवेंट में जीता और आज तीसरा ब्रॉन्ज शूटर स्वप्निल ने जीता है।
यह भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर दो मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें