एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर देश की पहली खिलाड़ी
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में दूसरा मेडल मिला है। शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इस भारतीय जोड़ी ने कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी को 16-10 के स्कोर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। (paris Olympics 2024 India won Second Medal)
पेरिस ओलंपिंक 2024 में भारत को पहला मेडल भी मनु भाकर ने दिलवाया है, दो दिन पहले ही मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। अब इस दूसरे मेडल के बाद मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले भारतीय एथलीट्स अलग-अलग वर्षों में हुए ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं, लेकिन मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। (paris Olympics 2024 India won Second Medal in shooting manu bhaker create history to win two medal in a olympic)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें