उदयपुर से ब्यावर जा रहा थे पति-पत्नी, छोटा भाई और मां : हादसे में उजड़ा पूरा परिवार, घर में बचे तीन छोटे बच्चे और छोटे भाई की पत्नी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद जिले के एनएच-8 पर मानसिंह जी का गुड़ा के पास गुरूवार को एक कैमिकल टैंकर ओवर टेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रोले से टकराकर क्रेटा कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। चारों एक ही परिवार से थे, मृतकों में दो भाई, बड़े भाई की पत्नी और मां शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य मूलतः केलवाड़ा का रहने वाले थे और वर्तमान में उदयपुर के मनवाखेड़ा क्षेत्र स्थित कॉम्पलैक्स में रह रहे थे। (four member of a family residence udaipur died in accident in rajsamand)
हादसा इतना भीषण था कि कैमिकल टैंकर से रिसाव शुरू हो गया, कैमिकल के ज्वलनशील होने के कारण कार सवार मृतकों के शव और रेस्क्यू टीम के हाथ तक हाथ तक झुलस गए। इससे पुलिस और रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आयीं। पुलिस करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाल सकी। इसके बाद यातायात सुचारू किया गया। हादसे की सूचना पर राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।
उजड़ गया परिवार, छोटे-छोटे बच्चे हुए अनाथ
पुलिस ने बताया कि हादसे में केलवाड़ा हाल मनवाखेड़ा उदयपुर निवासी पवन उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र जगदीश उपाध्याय, पत्नी रेणु देवी, छोटे भाई दीनबंधु उर्फ मनीष उपाध्याय और मां मनसुख देवी की मौत हुई है। पुरूषोत्तम फाइनेंस का काम करते थे, परिवार में दोनों भाई पुरूषोत्तम और मनीष ही कमाने वाले थे। पुरूषोत्तम के एक बेटा और मनीष के दो बेटियां हैं। तीनों बच्चे ही स्कूल में पढ़ते हैं, ऐसे में काफी छोटे हैं। इस हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया। परिवार में अब मनीष की पत्नी और दोनों भाईयों के बच्चे ही बचे हैं। (four member of a family residence udaipur died in accident in rajsamand)
बहन के यहां ब्यावर जा रहे थे सभी
चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि पुरूषोत्तम, पत्नी, भाई और मां के साथ सुबह ब्यावर जाने के लिए घर से निकले थे। ब्यावर में बहन के घर सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे। एनएच-8 पर मानसिंह जी का गुड़ा के पास अजमेर-ब्यावर से उदयपुर की तरफ आ रहे कैमिकल से भरे टैंकर ने रॉन्ग साइड ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रहे ट्रोले से टकराकर राइट लेन में आते हुए सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गयी और कार सवार चारों लोग पुरूषोत्तम, उनकी पत्नी, भाई और मां की मौके पर ही मौत हो गयी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें