उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर के गोवर्धन विलास थाने में बुधवार को पौधरोपण किया गया। डीएसपी गजेन्द्र सिंह राव ने कचनार, गुलमोर सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर थाना परिसर में पौधरोपण की शुरुआत की। सनराइज ग्रुप के सौजन्य से राजस्थान समाज सेवा संस्थान के पौधरोपण अभियान के तहत संस्थान की टीम, थानाधिकारी भवानी सिंह और पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में 8 से 10 फीट ऊंचे पौधे रोपे। (rajasthan samaj seva sansthan plantation campaign)
थानाधिकारी भवानी सिंह ने संस्थान के पौधरोपण अभियान की सराहना करते हुए बताया कि थाना परिसर में हरियाली होने से शाम होते-होते खूब सारे पक्षी आते हैं, ऐसे में यहां पौधरोपण और परिंडे लगाने की संभावना हमेशा रहती है। संस्थान अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में थाना परिसर में परिंडे भी लगाए जाएंगे। rajasthan samaj seva sansthan plantation campaign at goverdhan vilas police station udaipur
यह भी पढ़ें : उदयपुर एसपी ने प्रतापनगर थाने में पौधरोपण कर की थी अभियान की शुरूआत
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें