राजस्थान समाज सेवा संस्थान की पहल : शहर के विभिन्न पुलिस थानों में होगा पौधरोपण
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से शुक्रवार को उदयपुर शहर के पुलिस थानों में पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गयी। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने प्रतापनगर थाने में पौधरोपण कर अभियान की शुरूआत की। (rajasthan samaj seva sansthan plantation campaign)
सनराइज ग्रुप और एआर लाइव न्यूज के सौजन्य में शुरू हुए इस अभियान की एसपी योगेश गोयल ने सराहना की और कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही पौधा जब तक पेड़ न बन जाए उसकी देखभाल करनी भी जरूरी होती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भरोसा जताया कि वे थानों में रोपे गए हर पौधे की देखभाल करेंगे। प्रतापनगर थाने में पुलिसकर्मियों ने रोपे गए सभी पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर डीएसपी छगन राजपुरोहित, थानाधिकारी भरत योगी, वन विभाग रेंजर सुरेन्द्र सिंह, सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर मोहित राजानी, संस्थान अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, सचिव लकी जैन और कोषाध्यक्ष रीना जैन सहित प्रतापनगर थाने के पुलिसकर्मी, वनकर्मी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
500 पौधे रोपने और लोगों में निशुल्क वितरित करने का लक्ष्य
राजस्थान समाज सेवा संस्थान के संरक्षक और सेवानिवृत आरएएस अधिकारी दिनेश कोठारी ने बताया कि राजस्थान समाज सेवा संस्थान के पौधरोपण अभियान के तहत इस मानूसन 500 पौधे रोपने और लोगों में निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य है। इसी के तहत संस्थान की ओर से शहर के विभिन्न थानों, सरकारी स्कूलों, कॉलोनियों में पौधरोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पौधे वहीं लगा रहे हैं, जहां स्थानीय लोग, स्कूल के छात्र पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी ले रहे हैं।
अभियान के तहत शहर के विभिन्न थानों में पौधे लगाए जाएंगे, इस दौरान संस्थान की तरफ से स्थानीय लोगों को निशुल्क पौधे वितरित भी किए जा रहे हैं, ताकि लोग इस मानसून ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर सकें।
यह भी पढ़ें : स्कूलों में छात्र ले रहे पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें