उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान के पौधरोपण अभियान (plantation campaign) के तहत मंगलवार को शहर के भूपालपुरा और हिरणमगरी थाने में पौधरोपण किया गया। थाना परिसर में सेमल, गुलमोहर, करंज, शहतूत सहित विभिन्न प्रजाति के 8-10 फीट बड़े पौधे रोपे गए। सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सौजन्य से किए गए पौधरोपण के दौरान दोनों थानों के पुलिसकर्मियों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने पौधरोपण सेवा कार्य के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान की पहल की सराहना की। हिरणमगरी थाने में हेडकांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह ने भी इस प्रयास की सराहना की। संस्थान के सहयोग से थाने के पास बने पुलिस क्वार्टर्स परिसर में भी पौध रोपण किया जाएगा। plantation campaign
यह भी पढ़ें : उदयपुर एसपी ने प्रतापनगर थाने में पौधरोपण कर की थी अभियान की शुरूआत
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें