राजसमंद के सरकारी स्कूल में कर रहा था नौकरी
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान पुलिस ने एसओजी ने टीचर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडीडेट को बैठाकर परीक्षा पास कर नौकरी जाॅइन कर चुके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैंडीडेट राजसमंद के सरकारी स्कूल में तैनात था।(rajasthan police sog arrest a government teacher)
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजसमंद जिले के सापोल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक महेश कुमार नाई को गिरफ्तार किया गया है। महेश कुमार अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2022ा अपनी जगह डमी कैंडीडेट हनुमानराम विश्नोई को बैठाकर पास की थी। परीक्षा पास करने के बाद महेश कुमार ने नौकरी जाॅइंन भी कर ली और वह राजसमंद के सरकारी स्कूल में नौकरी कर रहा था। महेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसओजी डमी कैंडीडेट हनुमानराम विश्नोई की तलाश कर रही है।
एक डमी कैंडीडेट पकड़ा गया तो खुला इसका राज
एसओजी ने दो महीने पहले सांचोर निवासी आनंद नाम के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था। आनंद ने भी अपनी जगह डमी कैंडीडेट को परीक्षा में बैठाया था। एसओजी ने जब इस मामले की पड़ताल और पूछताछ की तो महेश कुमार के बारे में पता चला। rajasthan police sog arrest a government teacher posted in rajsamand who passed exam using dummy candidate
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें