राजकोट,(एआर लाइव न्यूज)। गुजरात के राजकोट शहर के टीआरपी गेम जोन में शनिवार दोपहर लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग इतने गंभीर रूप से झुलस गए हैं कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।(Rajkot TRP Game Zone Fire)
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह ही शनिवार दोपहर भी टीआरपी गेम जोन चल रहा था। बच्चों सहित कई लोग गेम जोन में मौजदू थे। दोपहर बाद अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गयी। बचने के लिए कुछ लोग भागे, लेकिन आग ने कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गयी कि गेम जोन में मौजूद कुछ लोग अंदर ही फंस गए। आग की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, वहीं हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है। शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए हैं कि प्रशासन के लिए उनकी पहचान करवाना भी मुश्किल हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें शहर में दो से तीन किलोमीटर तक दिखायी दीं।
8 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं
दमकलकर्मियों के अनुसार गेम जोन जलकर बिलकुल खाक हो गया है, ऐसे में जो अंदर फंसा रह गया, उसके बचने की बहुत कम उम्मीद है। प्रशासन को अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि हादसे के समय अंदर कितने लोग मौजूद थे। राजकोट नगर निगम आयुक्त ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हमारी प्राथमिकता है कि गेम जोन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जाए और जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।
आज ये हादसे भी हुए : छत्तीसगढ़ में बारूद की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें