नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आ गयी है। टीम ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वे चैंपियन पहलवानों के साथ हो रही बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं।
1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट टीम ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि हम चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं। हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में
बहाने की सोच रहे हैं। इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है। वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आनन-फानन में फैसला नहीं लें और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका हल निकाला जाएगा, कानून को अपना काम करने दीजिए।
बृजभूषण की हरिद्वार में होने वाली रैली रद्द
इधर बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने अयोध्या में होने वाली अपनी महारैली रद्द कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण ने भाजपा हाईकमान के कहने पर 5 जून से होने वाली रैली को कैंसिल किया है। हाईकमान ने उन्हें बयानबाजी से बचने की भी नसीहत दी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।