
उदयपुर/जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में लम्पी वायरस के कारण हजारों गौवंश की मौत हो गयी थी (lumpy virus in rajasthan)। इसके लौटने के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के पशु पालन विभाग ने समूचे राजस्थान में लम्पी वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही एक कंट्रोलरूम भी स्थापित कर दिया है।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने टीकाकरण अभियान की अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में राज्य में कुल 1 करोड़ 39 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा। अतिरिक्त निदेशक खुशीराम मीणा ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि यदि गौवंशीय या अन्य किसी पशु में लम्पी के प्राम्भिक लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र या कण्ट्रोल रूम से संपर्क करें।
उदयपुर में आए साढ़े तीन लाख से ज्यादा वैक्सीन
उदयपुर पशु पालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले में लम्पी वायरस से रोकथाम और बचाव के लिए साढ़े तीन लाख से ज्यादा वैक्सीन राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवायी गयी हैं। ऐसे में पशु पालक गौवंश को लम्पी वायरस से बचाने के लिए इस वैक्सीन को लगवाने के लिए पशु पालन विभाग के हॉस्पिटल में संपर्क कर सकते हैं। पशु पालन विभाग के डॉक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि अभी तक उदयपुर में लम्पी वायरस का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। हालां कि वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए हमने वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया है।

घरेलू उपायों के लिए भी कर रहे जागरूक
पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि राज्य सरकार की रोगमुक्त एवं उन्नत पशुपालन की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अन्य विभागों जैसे आरसीडीएफ, गोपालन विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लम्पी रोग की रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत पशुपालकों को रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के घरेलू उपायों से भी अवगत कराकर जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : लम्पी वायरस से राजस्थान में हुई थी 76 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।