पहलवानों ने कहा हम सभी मैडल्स भारत सरकार को लौटाएंगे
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे (wrestlers protest) पहलवानों के साथ बुधवार रात कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट-हाथापाई की। बारिश में बिस्तर भीग जाने से पहलवान धरनास्थल पर चारपाई लेकर आ रहे थे। पुलिस ने चारपाई ले जाने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर पहलवानों और पुलिसकर्मियों में बहस शुरू हुई जो हाथपाई और मारपीट में तब्दील हो गयी।
पुलिस हाथापाई में कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। पहलवान राकेश यादव के सिर में चोट लगी, जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहीं, विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत के सिर में भी चोट आयी है।
रातभर चले इस घटनाक्रम से आहत हुए पहलवान काफी आहत हुए हैं। विश्व चैंपियनशिप सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों ने उनके जीते हुए मैडल्स भारत सरकार को लौटाने की घोषणा की है। पहलवानों ने कहा कि यही दिन देखने के लिए हम देश के लिए मेडल लाए थे। हम सभी मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे।
फूट-फूट कर रोने लगीं महिला पहलवान
बुधवार रात इस घटनाक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान रेसलर संगीता, साक्षी मलिक फूट-फूट कर रोने लगीं। संगीता फोगाट ने हाथ जोड़े और कहा कि हमारी मदद करिए। विनेश ने बताया कि बारिश के चलते बिस्तर भीग गए थे। इसलिए वे पलंग लेकर आ रहे थे। इस दौरान नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गालीगलौज-बदतमीजी की। विनेश ने रोते हुए कहा कि क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। बृजभूषण सुकून से सो रहे हैं और हम यहां लाठियां खा रहे हैं।
पुलिस अधिकारी हमें धकेल रहे थे, तब महिला पुलिसकर्मी कहां थी
विनेश फोगट ने घटना के समय धरनास्थल से महिला पुलिस अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। विनेश ने कहा महिला पुलिस अधिकारी कहां थी। पुरुष अधिकारी हमें ऐसे कैसे धकेल सकते हैं, हम अपराधी नहीं हैं, हम इस तरह के व्यवहार के लायक नहीं हैं।
रेसलर्स के समर्थन में आए छात्र और कई नेता
रेसलर्स से मिलने गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, किसान और खाप नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने रेसलर्स का सपोर्ट किया है। गौरतलब है कि एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही रेसलर्स बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद उन पर FIR दर्ज हो चुकी है।
सावधान : घर किराए पर लिया है तो रहने से पहले जांच करा लें, कहीं स्पाई कैमरा तो नहीं लगा
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।