
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण (corona update in india) के आज एक दिन में 796 नए मामले आए हैं, वहीं तीन राज्यों में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। एक दिन में इतने केस आने से आमजन से सतर्क रहने की अपील की गयी है। इस वर्ष की शुरूआत के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में एक दिन में 796 केस मिले हैं, इससे एक्टिव केस की संख्या पांच हजार से पार हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे देश में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 530795 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार एक दिन में 796 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं देश में अभी 5026 कोरोन एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220 64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने क्या और क्यों दी चेतावनी
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।