नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। सीबीआई ने रिमांड पूरी होने पर सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है (manish sisodia send to jail)। वहीं सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। ऐसे में उनकी होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी।
सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली में वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
नौकरी घोटाले में सीबीआई राबड़ी से कर रही पूछताछ
इधर सोमवार को सीबीआई बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित निवास पर पहुंची। सीबीआई के अधिकारी नौकरी घोटाले में आगे की जांच के लिए राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। सीबीआई अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और विशेष अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों और अन्य सहित आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया है। मामले में आगे की जांच के लिए राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही है।
मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बिहार में पटना के निवासी होते हुए भी कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में 2004-2009 की अवधि के दौरान ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्त किया गया था। नौकरी के एवज में उन व्यक्तियों व उनके परिवार वालों से जमीन ली गयी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।