राजसमंद(एआर लाइव न्यूज)। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी में हुआ।
समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने की जबकि मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ व अति विशिष्ट अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति महेश्वरी व जिला प्रमुख रतन देवी चौधरी थे। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता टीम के खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।अतिथियोंं ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही हमेशा ऐसे ही खेल भावना से खेलने का संदेश भी दिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार दाधीच व प्रधानाचार्य भानु कुमार वैष्णव ने प्रतियोगिता की जानकारी दी गई।
ये टीमें रही विजेता
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल महिला वर्ग में फियावडी, पुरुष वर्ग में भाणा, टेनिस बॉल, क्रिकेट में भाणा, हॉकी पुरुष वर्ग में कुंवारिया, हॉकी महिला वर्ग में भावा, शूटिंग वॉलीबॉल में बामन टुकड़ा, खो खो में बिनोल व कबड्डी पुरुष वर्ग में भाणा व कबड्डी महिला वर्ग में सांगठ कला की टीम विजय रही। सीईओ जिला परिषद उत्साह चौधरी, सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, एमडी सरपंच मांगीलाल सालवी,वीडीओ संतोष सेन, लक्ष्मी लाल कुमावत, गोपाल कुमावत, सुनिल गोदारा, राजेश जोशी, डालचंद कुमावत, विद्याधर सालवी, जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान,ललित श्रीमाली सरपंच कुंवारिया,नोक लाल कुमावत सरपंच भाणा ,मांगीलाल कुमावत उपसरपंच एमडी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।