राजसमंद(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद जिले के चारभुजा थाना अंतर्गत 6 अगस्त को एक महिला की नथ व गहने लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गहने भी बरामद किए है।
6 अगस्त को चारभुजा थाना अंतर्गत कमला गुर्जर पत्नी मोहन लाल गुर्जर निवासी अमरतिया गांव से अपने खेत पर गाय लेकर जा रही थी। सुनसान स्थान पर दो लोग पीछे से मोटरसाइकिल लेकर आए तथा एक व्यक्ति ने कमला के हाथ पकड़ लिए तथा दूसरे व्यक्ति ने चाकू निकालकर कमला के गले में पहने हुए सोने के 6 मांदलिये व कान से सोने की एक टूटी खींचकर निकाल दी। नाक की सोने की नथ को भी खींच कर निकाल दिया। इससे कमला घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान महिला ने बचाव किया इस पर उसके दाहिने हाथ के अंगूठे पर चाकू से चोट लगी और वह लहूलुहान हो गई। घटना के तुरंत बाद चारभुजा थाने में सूचना दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी प्रारंभ कर तलाश शुरू की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में भवानी शंकर थानाधिकारी, एबल्लूराम, हरि सिंह, फतेह सिंह, लक्ष्मण सेन, पर्वतसिंह, श्रवण कुमार व डाऊराम शामिल थे।
चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों के अनुसार धरपकड़ हेतु आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रखी गई। महिला के साथ गंभीर वारदात को तुरंत ट्रेस आउट करने के बाद उप अधीक्षक नरपत सिंह शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह तलाश शुरू की। पुलिस ने पूर्व में चोरी व नकबजनी की वारदातों में सजायाफ्ता अभियुक्तों से पूछताछ कर खुफिया तंत्र व मुखबिर से जानकारी जुटाई।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तेजधार का चाकू बरामद
प्राप्त जानकारी के आधार पर 11 सितंबर 2022 को चारभुजा पुलिस ने भीलवाड़ा पहुंच घटना में वांछित अभियुक्त कालूराम उर्फ राज डाकौत पुत्र शांतिलाल डाकौत उम्र 21 वर्ष पैसा मजदूरी निवासी घाटी रायपुर थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा, प्रकाश उर्फ रामलाल पुत्र प्यारेलाल जाति जाट उम्र 30 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी आमली थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा को गिरफ़्त में लिया।
पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय से उनका पुलिस रिमांड लाया गया। रिमांड के दौरान उनके कब्जे से पीडि़त महिलाएं के लूटे गए गहनों में 6 मांदलिये, सोने की नथ एसोने की कान की एक टोटी को बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तेजधार का चाकू बरामद किया।
वारदात करने ऐसा तरीका अपनाया
पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को कालूराम डाकोत व प्रकाश जाट दोनों मोटरसाइकिल लेकर भीलवाड़ा के गंगापुर से कांकरोली के पास मोही में रात्रि विश्राम किया। उसके पश्चात 6 अगस्त को गोमती चौराहा से आगे झालवाला देवरे के पास आकर अकेले मे आने जाने वालों लोगों की रेकी करने लगे। उसी दौरान सुबह 9.30 बजे के आसपास पीडि़ता कमला गुर्जर अपने घर अमरतिया से खेत पर जा रही थी। अकेली जाते देख पीछा किया तथा उक्त वारदात कर गहने लेकर आमेट की तरफ भाग गए। दोनों आदतन अपराधी है। नकबजनीए लूट व वाहन चोरी की 22 वारदाते कर चुके हैं।
अभियुक्तोंं द्वारा की गई अन्य वारदातें
जुलाई 2022 में कालू व प्रकाश जाट द्वारा थाना सर्कल कांकरोली मोही गांव के पास फैक्ट्री इलाके में एक वृद्ध महिला की नाक में पहने हुई सोने की नथ लूटना पाया गया। अगस्त में कालू व नारायण जाट निवासी रायपुर द्वारा चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी थाना सर्कल में आर्मी गांव के एक मंदिर से छत चोरी करना पाया गया।