राजसमंद(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ सहित प्रदेश भर में बड़ी संख्या में गोवंश इन दिनों लम्पी वायरस से पीडि़त होने से पशु पालकों और पशु प्रेमियों की चिंता बढ़ी हुई है। इसी चिंता के बीच जगह जगह पशु प्रेमी अपने अपने स्तर पर गोसेवा के काम भी लगे हुए है।
राजसमंद में भारत गरुकुल सेवा संस्थान से जुड़े लोग भी लम्पी वायरस से पीडि़त गोवंश को बचाने आयुर्वेदिक लड्डृू बनाकर लम्पी वायरस से पीडि़त गोवंश की सेवा में लगे हुए है। भारत गरुकुल सेवा संस्थान, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सहयोग इस अभियान के तहत पसुन्द पंचायत में एक किवंटल आयुर्वेदिक लड्डृू बना कर वितरण किए गए।
संस्थान अध्यक्ष सुनील पालिवाल ने बताया कि विभिन्न गावों में संस्थान द्वारा पचीस हजार से अधिक आयुर्वेदिक लड्डृू वितरण किए जा चुके है। संस्थान के नर्बदा शंकर पालीवाल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा गोवंश को इस बीमारी से बचाया जा सके। पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी, पसुन्द सरपंच अयन जोशी, बजरंग दल जिला संयोजक राजेश सांवरिया, अजित उपाध्याय, राजेन्द्र टांक, दीपक रजक, मधुसूधन सोनी, आशीष पालीवाल, पूर्व उपसरपंच गोविंद प्रजापत सहित कई पशु प्रेमी आयुर्वेदिक लड्डृू बनाने के सेवा कार्य में लगे हुए है।
कृषि मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
गोवंश को लम्पी वायरस से बचाने के लिये गहलोत सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाने सरकार हरसंभव प्रयासरत है। गौवंश इस समय सकंट के दौर से गुजर रहा है इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिस प्रकार कोरोना के समय मानव जीवन पर संकट आया था उसी प्रकार गौंवश पर इस समय मुश्किल समय आया हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियो से कहा कि प्रो एक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले में गोवंश को बचाने किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सयुंक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अजय अरोडा, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़,पूर्व जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी मौजूद थे