उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग का अनुमान सही निकला। मंगलवार शाम राजसमंद और उदयपुर सहित संभाग के जिलों में कई जगह बारिश हुई। कुंभलगढ़ क्षेत्र में तो ओलों की चादर बिछ गई। उदयपुर और चित्तौड़ में कुछ जगह बारिश के साथ ओले गिरे।
उदयपुर संभाग में मंगलवार सुबह से ही बादलो की हलचल बनी रही। शाम होते होते मौसम में एकदम बदलाव और कई जगह बारिश की शुरूआत हुई। कुंभलगढ़ क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। यहां नजारा ऐसा बन गया कि जमीन पर ओलों की चादर बिछी हो। कुंभलगढ़ घुमने आए पर्यटकों के लिए मौसम शिमला, मसुरी से कोई कम नहीं था।
ओलों की सफेद चादर से ढका कुंभलगढ़ दुर्ग कुछ ऐसा दिखा… देखें वीडियो
उदयपुर शहर के आसपास के क्षेत्रो में भी शाम छह बजे के करीब बादलों की गर्जन सुनाई देनेे लगी। हवाओं की रफ्तार भी धीरे धीरे तेज हो रही है। उदयपुर और चित्तौड़ में भी कई जगह जगह बारिश के साथ ओले गिरे। उदयपुर शहर में हिरणमगरी उपनगरीय क्षेत्र में भी ओले गिरे।
बुधवार को भी हो सकती बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा और कोटा जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। इस बारिश से तापमान में फिर से गिरावट आकर ठंड का असर बढ़ सकता है।