उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में आज शुक्रवार को 10307 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि उदयपुर, जोधपुर और दौसा में 1-1 कुल 3 संक्रमितों की मौत हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 52773 हो गयी है। आज सर्वाधिक जयपुर में 2549, अलवर में 1027, जोधपुर में 801, उदयपुर में 735 संक्रमित पाए गए हैं।
उदयपुर में आज शुक्रवार 735 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2794 हो गयी है। जिले में संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। आज के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 22.13 प्रतिशत हो गयी है, जबकि एक दिन पहले गुरूवार को यह 16.4 प्रतिशत थी। शुक्रवार को 3320 लोगों की कोरोना जांच हुई, इसमें 735 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जबकि आज 85 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है।
शहर में सबसे ज्यादा नए केस
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 735 कोरोना संक्रमितों में 587 शहरी इलाके से हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 148 केस हैं। शहर के 587 संक्रमितों में 360 नए केस हैं, 59 कोरोना वॉरियर्स हैं, 163 क्लोज कॉन्टेक्ट से हुए संक्रमित हैं और 5 माइग्रेंट भी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 148 संक्रमितों में 27 कोरोना वॉरियर, 27 क्लोज कॉन्टेक्ट से हुए संक्रमित, 93 नए केस और 1 माइग्रेस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।