टेस्ट की संख्या ज्यादा तो संक्रमितों की संख्या उसके अनुपात में ज्यादा और जब टेस्ट ही कम हुए तो उसके अनुपात में संक्रमितों की संख्या भी कम हुई।
उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में आज 29 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा बिना किसी तुलना के देखा जाए तो राहत देता है, लेकिन इसे देखकर ज्यादा राहत की बात इसलिए नहीं है, कि ये आंकड़े 332 टेस्ट पर आए हैं।
पिछले दिनों जब संक्रमितों की संख्या एक दिन में 100 से पार आयी थी, तब कोविड सैंपल टेस्ट की संख्या भी 1000 या इसके आस-पास थी। जैसे 6 अक्टूबर 1243 टेस्ट हुए इसमें 145 (11%) संक्रमित मिले थे। 8 अक्टूबर को 1034 टेस्ट हुए इसमें 123 (11%) संक्रमितों पुष्टि हुई थी। 13 अक्टूबर को 105 (11%) संक्रमित आए थे, उस दिन 907 लोगों का टेस्ट हुआ था। 20 अक्टूबर को 102 (11%) संक्रमित थे, उस दिन 878 टेस्ट हुए थे। आज मात्र 332 टेस्ट में 29 (9%) संक्रमित आए हैं।
7 महीनों में है 4% का अनुपात
ऐसे में लोगों को ये कम आंकड़े देखकर ज्यादा राहत महसूस करने की जरूरत नहीं है, कि कोरोना का असर एकदम से कम हो गया है। कोरोना का असर कम नहीं हुआ है, अभी टेस्ट कम हुए हैं। इसलिए लापरवाही न बरतें, सावधानी रखें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।
पिछले 7 महीनों में उदयपुर में 1,61070 टेस्ट कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, इसमें 6583 (कुल टेस्ट में संक्रमितों की संख्या करीब 4% है) रिपोट्र्स पाॅजिटिव आयी हैं। हालां कि पाॅजिटिव आंकड़ा ज्यादा है, क्यों कि करीब 1 महीने पहले तक जिला और राज्य की रिपोर्ट के आंकड़ों में काफी बड़ा अंतर था। लेकिन अगर राज्य रिपोर्ट के आंकड़ों को लें तो पिछले 7 महीनों में हुए कुल टेस्ट में संक्रमितों की संख्या करीब 4 प्रतिशत है।