जयपुर/उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज एक दिन में सर्वाधिक रिकाॅर्ड 1334 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यह एक दिन में अब तक आए संक्रमितों में सर्वाधिक हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 62630 हो गयी है और अब 14089 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज 11 लोगों की मौत हो गयी है। बीकानेर में 3, जयपुर में 3, कोटा में 2, बांसवाड़ा में 2 और अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। अब तक राज्य में 887 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज सर्वाधिक जोधपुर में 257, अलवर में 198, जयपुर में 151, अजमेर में 71, सीकर में 69, बीकानेर में 69, भीलवाड़ा में 58, उदयपुर में 54, धोलपुर में 42 सहित अन्य जिलों में भी संक्रमित मिले हैं।
उदयपुर में 2 हजार से पार हुए संक्रमित
उदयपुर में आज 54 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के चलते उदयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार से पार होकर 2027 हो गयी है। आज 37 क्लोज काॅन्टेक्ट में आए संक्रमित हैं। 4 कोरोना वाॅरियर्स और संक्रमण के 13 नए केस मिले हैं।
कोरोना वाॅरियर्स में एक एमबी हाॅस्पिटल के डाॅक्टर, 1 गीतांजलि हाॅस्पिटल के फार्मासिस्ट, 1 झाड़ोल सीएचसी के डाॅक्टर और एक अर्थ का नर्सिंग स्टाफ है।
क्लोज काॅन्टेक्ट में 1 सिद्धी विनायक काॅम्पलैक्स विनायक वाटिका के पास, 2 गोगला झाड़ोल, 1 ठक्कर बप्पा काॅलोनी सूरजपोल, 1 शक्ति नगर, 1 धानमंडी, 3 वारियों की घाटी घंटाघर, 2 मुर्षिद नगर सवीना, 3 4 485 सेक्टर-14, 1 आई ब्लाॅक सेक्टर-14, 3 करधर काॅम्पलैक्स सेक्टर-14, 1 आदर्ष नगर कालका माता रोड, 1 न्यू महावीर नगर सेक्टर-4, 2 बी-रोड अषोक नगर, 1 ए अषोक विहार यूनिवर्सिटी रोड, 1 राडा जी स्ट्रीट माली काॅलोनी, 1 खेरवाड़ा प्रोपर कस्बा, 1 लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, 1 तहसील रोड खेरवाड़ा, 8 स्टोन फैक्ट्री लखावली, 1 गायत्री नगर सेक्टर-5, 1 नाई में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।
संक्रमण के नए मामलों में 1 नेहरू की पोल मालदास स्ट्रीट, 2 रोड नंबर 9 ए अषोक नगर, 1 एमबी हाॅस्पिटल, 1 तीज का चैका घांचीवाड़ा देहलीगेट, 1 सालवी काॅलोनी किषनपोल, 1 राडा जी चैराहा उदयपुर, 1 सिलावटवाड़ी उदयपुर, 1 अक्षयवाड़ा उदयपुर, 1 मल्लातलाई, 1 पेसिफिक काॅलेज वैषाली नगर देबारी, 1 चमनपुरा हाथीपोल में संक्रमित मिले हैं।




