उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज कोरोना के 1213 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक संक्रमित जोधपुर में 193, धोलपुर में 177, जयपुर में 121 और बीकानेर में 115 संक्रमित मिले हैं। आज राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है, इससे अब तक कोरोना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़े 822 पर पहुंच गए हैं। राज्य मे कुल संक्रमितों की संख्या 56100 हो गयी है, इसमें 13630 एक्टिव केस हैं।
उदयपुर मे कुल 1760 संक्रमित हो गए हैं
उदयपुर में आज 37 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उदयपुर मे कुल 1760 संक्रमित हो गए हैं और इसमें 373 एक्टिव केस हैं। आज मिले 37 संक्रमितों में 24 क्लोज कॉन्टेक्ट से हुए संक्रमित हैं, संक्रमण के 11 नए केस मिले हैं और 2 प्रवासी हैं।
क्लोज कॉन्टेक्ट
1 मयूर विलास स्वागत वाटिका सेक्टर-4, 3 महावीर नगर सेक्टर-4, 1 शक्ति नगर, 2 कुंथवास भींडर, 3 भींडर प्रोपर कस्बा, 4 सुथारवाड़ा देबारी, 1 संजय गांधी नगर सेक्टर-8, 2 चाणक्यपुरी सेक्टर-4, 6 आलोक स्कूल के पास सेक्टर-11, 1 ऋषभदेव प्रोपर में संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण के नए मामले
1 सवीना थाने में गिरफ्तार आरोपी, 1 वृंदावन बोहरा गणेषजी, 1 एमबीजीएच हॉस्पिटल, 1 अंबावाड़ी रामपुरा चौराहा, 1 मेड़ता मावली, 1 आदर्ष कॉलोनी तीतरड़ी, 1 रॉयरराज अपार्टमेंट न्यू नवरतन कॉम्पलैक्स, 1 बंजारा बस्ती सेक्टर-4, 1 गायरियावास, 1 माली कॉलोनी टेकरी, 1 केजड़ सराड़ा में संक्रमित मिले हैं।
1 झारखंड से लौटा जावरमाइंस निवासी और 1 बिहार से लौटा प्रतापनगर निवासी प्रवासी संक्रमित निकला है।
देश दुनिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए होम पेज पर जाएं




