उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 1166 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 47845 हो गयी है। इसमें 13251 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इसमें 6 मौतें तो सिर्फ जयपुर में हुई हैं, बाकि अजमेर में 2, अलवर, जालोर, कोटा, राजसमंद और सीकर में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से 745 लोग जान गवां चुके हैं।
राज्य में आज सर्वाधिक जोधपुर में 192, जयपुर में 141, अलवर में 112, कोटा में 105 संक्रमित हैं। झालावाड़ में 65, अजमेर में 64, पाली में 55, बीकानेर में 54, धोलपुर में 54, जालोर में 49, नागौर में 37, बाड़मेर में 36, उदयपुर में 35, राजसमंद में 32 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं
उदयपुर के 35 संक्रमितों की रिपोर्ट
अब तक उदयपुर में कुल 1471 संक्रमित हो गए हैं। इसमें 287 एक्टिव केस हैं। आज मिले 35 संक्रमितों में 15 क्लोज कॉन्टेक्ट में आए संक्रमित, 1 प्रवासी, 10 नए केस और 9 कोरोना वॉरियर्स हैं।
आज उदयपुर में 9 कोरोना वॉरियर में 8 आरएसआरटीसी रोडवेज स्टाफ, 1 नगर निगम कर्मचारी संक्रमित हैं। 15 क्लोज कॉन्टेक्ट में 5 ब्रह्मपुरी तीतरड़ी, 2 टेगोर नगर सेक्टर-4, 1 कांजी का हाटा, 1 नागदा मोहल्ला भींडर, 3 जड़ियों की ओल घंटाघर, 1 न्यू अषोक विहार सुखेर, 1 धानमंडी, 1 सवीना बाईपास बीओबी एटीएम के पास में संक्रमित मिले हैं। 10 नए संक्रमितों में 1 पानेरियों की मादड़ी सेक्टर-4, 1 ब्राह्मणों का मोहल्ला नाई, 1 सूर्या स्टेट हाउसिंग सोसायटी सेक्टर 11, 1 आदिनाथ कॉलोनी प्रतापनगर, 1 झामर कोटड़ा एकलिंगपुरा, 2 गोवर्धन विलास थाने में गिरफ्तार आरोपी, 1 कल्याणपुर ऋषभदेव, 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-14, 1 सेक्टर-11 हिरणमगरी में संक्रमित मिले हैं। 1 ब्राह्मणों की सेहरी नांदेश्मा निवासी सूरत से लौटा प्रवासी भी संक्रमित मिला है।