जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में कोरोना तांडव जारी है। आज राजस्थान में रिकॉर्ड 983 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कुल 31373 कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं, इनमें 8052 एक्टिव केस हैं। राजस्थान में पहली बार एक जिले के कलेक्टर और संभागीय आयुक्त कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह और संभागीय आयुक्त समित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आज प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 577 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 10 दिनों की तरह जोधपुर ने आज फिर सौ का आंकड़ा पार किया है। जोधपुर में सर्वाधिक 111, अलवर में 106, बीकानेर में 74, जालोर में 69, अजमेर में 67, नागौर में 56, पाली में 54, कोटा में 53, भीलवाड़ा में 51, बाड़मेर में 46, सीकर में 44, जयपुर में 41, सिरोही में 32, धोलपुर में 23, दौसा में 22, टोंक में 19, राजसमंद में 14, करोली में 11, हनुमानगढ़-डूंगरपुर में 10-10 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैै।
उदयपुर में 8 संक्रमितों की हुई पुष्टि
उदयपुर में आज 2 कोरोना वॉरियर डॉक्टर सहित 8 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें 1 कोरोना वॉरियर ईएसआईसी के डॉक्टर और 1 कोरोना वॉरियर पीएमसीएच के डॉक्टर, 2 सिद्धी विनायक अपार्टमेंट माली कॉलोनी टेकरी, 1 भट्टा तलाई नोहरा पानेरियों की मादड़ी, 1 अदवास सराड़ा, 1 जावद सराड़ा, 1 बदनपुरा खेरवाड़ा से संक्रमित हैं।