उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 711 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 28500 हो गयी है, वहीं राज्य में आज 7 लोगों की मौत हुई है। आज बाड़मेर में 3, भरतपुर, जोधपुर, पाली और राजसमंद में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में 6803 एक्टिव केस हैं।
आज सर्वाधिक अलवर में 116, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, जयपुर में 61, भरतपुर में 56, कोटा में 54, अजमेर में 39, बाड़मेर में 31, राजसमंद में 20, उदयपुर में 12 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में आज एमबी हॉस्पिटल के 1 डॉक्टर और 1 नर्सिंग स्टाफ सहित 12 कोरोना संक्रमित आए हैं। कोरोना वॉरियर के अलावा शहर के सरदारपुरा में 1, पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 8 में 1, खोदव सलूंबर में 3, भूरा ओगणा में 1, ठाकुर जी की मंडी ओगणा में 1, नवादा सराड़ा में 1 और मरारी मावली में पुणे से लौटे 1 प्रवासी, नागदा बाजार सलूंबर में नागुपर से लौटे 1 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाया गया है।