जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। पहली बार एक दिन में 201 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 4328 हो गयी है।
वहीं उदयपुर में आज 33 नए संक्रमित पाए गए, इससे यहां संक्रमितों की संख्या 250 से अधिक होकर 257 हो गयी है। जयपुर में आज 61 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, इसे यहां 1342 संक्रमित हो गए हैं। जालोर और पाली में केस एकदम से बढ़े हैं। जालोर में 28 और पाली में 27 नए संक्रमित पाए गए। जालोर में संक्रमितों की संख्या 42 और पाली में 95 हो गयी है। राज्य में अलवर में 1, जयपुर में 2 और पाली में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
उदयपुर में आज भी एमबी हॉस्पिटल के एक नर्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह फतहपुरा-साइफन के बीच पंच रत्न क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं सलूंबर में पॉजिटिव मिले मरीज के परिवार से भी आज 1 संक्रमित की पुष्टि हुई है। सुबह तक सेक्टर 14 के दो बटा में महिला, सवीना जैन मंदिर के पीछे रहने वाले श्रमिक, मुंबई से लौटे जावद के रहने वाले दो श्रमिक, गुलाब बाग क्षेत्र के रहने वाले 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा 25 संक्रमित कांजी का हाटा व आस-पास मौहल्ले के रहने वाले ही हैं।
राजस्थान के संक्रमितों की रिपोर्ट