जयपुर,(ARLive News)। प्रदेश में आज 175 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक मामले जोधपुर में 89 मिले हैं। वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है, इससे प्रदेष में मृतकों की संख्या 77 हो गयी है। राजस्थान में 3061 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
देश 44 हजार 358 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1513 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 12974 केस हैं, वहीं इनमें 548 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में आज 376 नए केस दर्ज किए गए, जिसके बाद गुजरात में संक्रमितों की संख्या 5804 हो गयी है और 319 लोग कोरोना से जंग हार कर दम तोड़ चुके हैं।
इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 4549 हो गयी है और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में आज 527 नए केस दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3550 हो चुकी है, यहां अब तक 31 लोग दम तोड़ चुके हैं। पांचवें नंबर पर राजस्थान है, जहां 3061 मामले दर्ज किए गए हैं और 77 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में मरने वालों की संख्या तो काफी ज्यादा 156 है, लेकिन यहां अभी तक 2837 संक्रमितों की ही पुष्टि हुई है।
राजस्थान में 3061 कोरोना संक्रमित