जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक 50 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गयी। यह आंकड़ा अब तक का एक दिन में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा है। जबकि रविवार को ही एक दिन में 7 लोगों की मौत का रिकॉर्ड था।
सोमवार को जयपुर में 6, जोधपुर में 1, कोटा में 1 और भरतपुर में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। राजस्थान में सोमवार को 77 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2262 हो गयी है।
	    	



                        
                        
                        