उदयसागर खतरे के निशान पर, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले : 5 फीट से ज्यादा गेट खोले
गोगुंदा-मदार में 3 घंटे में 4 इंच बारिश
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के गोगुंदा और मदार क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से करीब तीन घंटे में ही चार-चार इंच बारिश होने से मदार के दोनों तालाबों पर जोरदार चादर चली। बेदला-आयड़ नदी में उफान तेज हुआ तो उदयसागर से निकासी को लेकर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फुल गए हैं। शहर में हिरणमगरी से आकाशवाणी कॉलोनी के पास से गुजर रही आयड़ नदी में एक युवक बह गया। udaipur heavy rain like Flood situation: Ayad river in spate, man swept away, houses submerged

आलू फैक्ट्री के पास आयड़ नदी के बहाव क्षेत्र में बने करजाली कॉम्पलैक्स के कई मकान एक-एक मंजिल तक डूब गए। इन घरों में मौजूद लोगों ने छतों पर पहुंचकर जान बचायी। शहर में साइफन चौराहे के पास जैन मंदिर के आस-पास जल भराव होने से सड़कें जलमग्न हो गयी और कई कारें डूब गयीं। वहीं ओगणा में ईंट भट्टे पर काम करने वाला एक परिवार नदी के तेज बहाव के बीच फंसा हुआ है, जिनके रेस्क्यू के प्रयास किए जा रहे हैं।

पांच-पांच फीट गेट खोले, फिर भी उदयसागर खतरे के निशान से नीचे नहीं आ रहा
उदयसागर के 24 फीट पर पहुंचने पर जलसंसाधन विभाग की टीमों ने आनन-फानन में उदयसागर के पांच-पांच फीट से ज्यादा गेट खोल दिए, लेकिन पानी की भारी आवक के चलते उदयसागर खतरे के निशान से नीचे नहीं आ रहा है। मोरवानिया नदी से आवक तेज होने पर आज बड़ी तालाब भी छलक गया। इसका पानी फतहसागर की तरफ बढ़ गया। इधर मानसी वाकल बांध के तीन गेट आज फिर से खोले गए। यह पानी गुजरात की तरफ बढ़ गया।

मदार के दोनों तालाब के कैचमेंट जोरदार बारिश
इस मानसून में आज पहली बाद मदार के दोनों तालाब के कैचमेंट जोरदार बारिश हुई। चादर तेज होने पर नदी पर बनी पुलिया जलमग्न होने से मदार, कायलों का गुड़ा, गोडान गांवों का उदयपुर शहर से सीधा संपर्क कट गया। आज सुबह तीन घंटे में उदयपुर शहर में शहर में 52 मिलीमीटर और उदयसागर क्षेत्र में 42 मिलीमीटर बारिश हुई। सीसारमा नदी 12 फीट पर चली।

आनन फानन में उदयसागर दौड़े जलसंसाधन विभाग के अधिकारी
मौसम विभाग की लगातार चेतावनी के बावजूद जलसंसाधन विभाग के अधिकारियो ने उदयसागर से पानी की निकासी बढ़ाने की बजाय गेट कम कर दिए। इसी बीच बीती रात और आज सुबह कैचमेंट में भारी बारिश हुई और आयड़ नदी में उफान आया तो हालात देखते हुए जलसंसाधन विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ पैर फुल गए। आनन फानन में उदयसागर से निकासी बढ़ाने दोनों गेट को एक-एक फीट से बढ़ाकर तीन-तीन फीट खोले गए। उसके बाद भी आवक बढ़ती देख गेट पांच-पांच फीट किए गए। उसके बावजूद उदयसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। गनीमत यह रही कि दोपहर बाद बारिश रूक गई। वरना उदयसागर के बैक वाटर से प्रभावित गांवों में विकट स्थिति बनती। हालांकि चिंता अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

साइफन-फतहपुरा मेन रोड के बदतर हालः सूचना पर कलेक्टर पहुंचे मौके पर
पर्याप्त निकासी नहीं होने से आज साइफन-फतहपुरा मेन रोड पर जगह जगह बारिश का काफी पानी भर गया। इस कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। सूचना मिलने पर कलेक्टर नमित मेहता यूडीए आयुक्त राहुल जैन और निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को लेकर मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने यूडीए आयुक्त को समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई लेकिन यूडीए ने कभी भी इस तरफ गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया। बेदला नदी में ज्यादा पानी आने से बड़गांव मोक्षधाम सहित इस क्षेत्र की कई कॉलोनियों में भी नदी का पानी भर गया। साइफन-बेदला मार्ग भी अवरूद्ध हो गया।

बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 6-7 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। 6-7 सितंबर के दौरान उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटो में भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली व चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश हुई। सर्वाधिक 156 मिलीमीटर बारिश बनेड़ा भीलवाड़ा में दर्ज की गई।

क्लिक कर यह भी पढ़ें : उदयसागर को लेकर एआर लाइव न्यूज ने पहले ही चेता दिया था, वही हुआ
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



