जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने कार्यवाही करते हुए देवगढ़ पंचायत समिति के कालेसरिया के ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ जसराज और अंशकालिक चपरासी तोलाराम को 15000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वीडीओ ने परिवादी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किश्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25000 रूपये रिश्वत राशि मांगी थी। rajsamand ACB Arrest VDO and peon for taking bribe of Rs 15000
एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि राजसमन्द एसीबी कार्यालय पर परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कालेसरिया ग्राम पंचायत के वीडीओ जसराज और चपरासी देवाराम परिवादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किश्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25000 रूपये रिश्वत राशि मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर बकाया किश्तें रोक कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर एसीबी राजसमंद एडिएसपी हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में एसीबी टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए वीडीओ जसराज और अंशकालिक चपरासी तोलाराम को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



