
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर मां के साथ सो रहे बच्चे को चोरी कर ले गयी महिला को पुलिस ने 10 घंटे में गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित महिला के चंगुल से छुड़ा लिया है। महिला बच्चे को उठाकर ट्रेन बदलते हुए नावां पहुंच गयी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसकी बेटी के कोई संतान नहीं है, वह बेटी के लिए इस बच्चे को उठाकर ले गयी थी। baby stolen in jaipur : woman kidnapped one and half year old sleeping child from railway station
सदर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बच्चा चोरी करने के मामले में सीकर हाल कोठपुतली जयपुर निवासी रेखा देवी (46) पत्नी विनोद गुजराती को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। महिला को नागौर के नावां रेलवे स्टेशन के पास स्थित कच्ची बस्ती में दबिश देकर पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुना निवासी पीड़िता अमानत बाई तीन-चार दिन पहले ही उसके डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ जयपुर आयी थी। जयपुर में कोई ठिकाना नहीं होने से वह रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ सो रही थी। मंगलवार सुबह भी अमानत बाई उसके डेढ़ साल के बेटे के साथ मंगलवार को भी सो रही थी। तभी एक महिला अमानत बाई के बच्चे को उठाकर ले गयी। अमानत बाई जागी तो बच्चा नहीं पाकर उसने आस-पास तलाश की और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो बच्चा उठाकर ले जाती हुई महिला नजर आ गयी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में देखा महिला जयपुर रेलवे स्टेशन से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बैठी है। पुलिस ने इस रूट के सभी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला अजमेर से वापस फुलेरा पहुंची और वहां से जोधपुर रूट की ट्रेन में बैठकर नावां पहुंच वहां की कच्ची बस्ती में शरण ले ली।
पुलिस भी हर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल आरोपी महिला का पीछा करते हुए नागौर के नावां रेलवे स्टेशन तक पहुंच गयी। पुलिस ने बच्चे के हुलिए के आधार पर नावां की कच्ची बस्तियों सहित अन्य संभावित क्षेत्रों में तलाशी शुरू की और महिला को पकड़ बच्चे को सकुशल बचा लिया। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी के कोई संतान नहीं थी, इस बात से वह काफी परेशान थी। इस बच्चे को वह उसकी बेटी को देने वाली थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.