मेरिल कंपनी के कार्यक्रम में पैरामेडिक्स को दी सफ़ल करियर की रणनीति
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ के सीईओ तथा तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह ने पैरामेडिक्स कैसे पा सकते हैं दोगुनी सैलरीः विषय पर व्याख्यान दिया। मल्टीनेशनल डायग्नोस्टिक कंपनी मेरिल द्वारा उदयपुर में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अरविंदर सिंह ने उदयपुर संभाग के लगभग 150 पैरामेडिक्स को सफल कॅरियर बनाने के गुर समझाये। arth ceo dr. arvinder Singh gives some tips How to double your salary
डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ केवल तकनीकी कौशल पर निर्भर न रहते हुए, यदि वित्तीय समझ, क्लाइंट हैंडलिंग, क्वालिटी कंट्रोल, ऑपरेशन मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स में दक्षता हासिल करें, तो वे अपने वेतन न सिर्फ दोगुना बल्कि कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। अच्छी वित्तीय समझ न केवल संस्था के लिए लाभदायक है, साथ ही में मरीजों को भी कम दरों पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक है।
हर दिन कुछ नई स्किल सीखने को अपने जीवन का हिस्सा बनाये
उन्होंने सरल शब्दों में समझाया कि हर दिन कुछ नई स्किल सीखने को अपने जीवन का हिस्सा बनाये और अपने को साधारण एम्प्लॉई नहीं बल्कि अपनी ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करना आना चाहिए। मरीजों से संवाद में संवेदनशीलता, रिपोर्ट की गुणवत्ता में त्रुटिहीनता, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे तत्व संस्थानों को अधिक लाभदायक बनाते हैं, जिससे कर्मचारियों की मांग और वेतन दोनों में वृद्धि होती है। डॉ. सिंह ने अपने वैश्विक अनुभवों के माध्यम से पैरामेडिक्स को प्रेरित किया कि वे खुद को केवल सहायक न समझें, बल्कि हेल्थकेयर सिस्टम के अभिन्न स्तंभ मानें।
कार्यक्रम में मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक और व्यावहारिक बताया। मेरिल कंपनी की ओर से उनके हेड बालम सिंहए प्रोडक्ट मैनेजर भारती कुलकर्णी तथा डिस्ट्रीब्यूटर संजय कारवानी ने प्रोग्राम का संचालन किया और धन्यवाद प्रेषित किया। ऐसे सत्रों को भविष्य में और अधिक बार आयोजित करने की योजना है।
क्लिक कर यह भी पढ़ें : सफलता के वे टिप्स, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं
..


