Home

केलवाड़ा में तालाब फूटा, स्कूली बच्चों सहित 6 लोग पानी में फंसे

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के केलवाड़ा (कुम्भलगढ़) क्षेत्र में आज शुक्रवार को भारी बारिश हुई। क्षेत्र का कणुजा तालाब की पाल का एक हिस्सा टूट गया। कुणजा में उफनते पानी के बीच एक वाहन फंस गया, जिसमें तीन स्कूली बच्चे और ड्राइवर सवार थे, बाइक सवार दो अन्य युवक भी पानी में फंस गए। पुलिस ने जेसीबी लगाकर सभी को बमुश्किल रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। मौसम विभाग ने आज राजसमंद जिले में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान भी लगाया हुआ था। Rajsamand kelwara heavy rain talab brust, three children with six persons stuck in water

केलवाड़ा क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। पहाड़ों में भी भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए। ओड़ा गांव के पास स्थित कुणजा तालाब की पाल का चार फीट लंबाई में एक हिस्सा टुटने से निचले इलाकों में पानी का उफान पर आ गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी और दो बाइक सवार पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए। शुरूआत में बाइक सवार ने पेड़ पर चढ़कर जान बचायी, वहीं तीन स्कूली बच्चे और चालक गाड़ी में ही बने रहे। डीएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी लगाकर तीनों बच्चों सहित सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

32 फीट भराव क्षमता का नंदसमंद बांध लबालब हो गया है। जलसंसाधन विभाग ने गेट खोलने की तैयारी कर ली है और निचले इलाके के लोगों को अलर्ट कर दिया है। केलवाड़ा क्षेत्र में फुटिया गांव के पास सड़क पर बनी एक पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पुलिया पीडब्ल्यूडी की थी और इसको बने हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ। इससे उदयपुर मार्ग बाधित हो गया।

केलवाड़ा का लाखेला तालाब में पानी की तेजी से आवक हुई है। क्षेत्र में एक मोक्षधाम पर लगे लोहे के शेड भी तेज पानी के वेग के साथ बह गया। केलवाड़ा की गलियों में भी तेज वेग से पानी का बहाव होने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

सीसारमा नदी से आवक बनी रहने से पीछोला झील लबालब होकर जलस्तर 11 फीट के करीब पहुंच गया है। ऐसे में जलसंसाधन विभाग शनिवार को कभी भी स्वरूपसागर के गेट खोल सकता है। जलसंसाधन विभाग ने गुमानिया नाला और आयड़ नदी में पानी का बहाव तेज होने को ध्यान में रखते हुए आमजन को सतर्क किया है।

उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में आज शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया जो कि रूक रूक कर दोपहर तक बना रहा। शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। पीछोला और फतहसागर झील में पानी की आवक बनी रहने से इनके जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक 166 मिलीमीटर बारिश कोटा जिले के सांगोद में दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर के ढील क्षेत्र में 120, टोंक के मासी बांध पर 133,राजसमंद के देवगढ़ में 51 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर संभाग में कुछ जगह हल्की बारिश हुई।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

मुंबई: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस ने बच्चों को किया रेस्क्यू

बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…

6 hours ago

उदयपुर के बैंकों में 101 करोड़ रूपयों को वारिस का इंतजार : 1 नवंबर को लगेगा शिविर

संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…

8 hours ago

घूमर महोत्सव 2025 : सातों संभागों में होगा महोत्सव, कामकाजी महिलाएं और गृहिणियां भी करा सकती है रजिस्ट्रेशन

12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…

9 hours ago

जीएमसीएच में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 संपन्न

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…

9 hours ago

उदयपुर देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…

12 hours ago

एसीबी ने होमगार्ड कंपनी कमांडर को 4 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…

13 hours ago