वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सीएम पहुंचे राजसमंद
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को राजसमंद दौरे पर रहे। उन्होंने यहां वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत राजसमंद झील पर जल पूजन कर सभा को संबोधित भी किया। CM Bhajanlal Sharma visit Rajsamand
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत राजसमंद झील किनारे नौ चौकी पाल पर जल पूजन किया। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को आज सबसे ज्यादा जरूरत पानी की है। इसलिए सरकार जल संरक्षण पर पूरा ध्यान दे रही है। वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान भी इसी मकसद से चलाया जा रहा है। CM Bhajanlal Sharma visit Rajsamand

हम सभी को जलसंरक्षण में सहयोग करना होगा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पानी होगा तो पौधे भी लगेंगे और जनता की जरूरत भी पूरी होगी। ऐसे में हम सभी को जलसंरक्षण में सहयोग करना होगा। हमारी सरकार पानी के साथ ही बिजली और युवाओ के रोजगार पर भी ध्यान दे रही है। इसी साल जुलाई में रोजगार उत्सव आ रहा उसमें भी रोजगार देंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री द्वारकाधीश जी के मंदिर पहुंचकर आरती में प्रभु श्री द्वारकाधीश जी का आशीर्वाद लिया। मंदिर मण्डल पदाधिकारियों ने उनका समाधान पद्धति से स्वागत किया और प्रसाद की टोकरी भेंट की।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़, सम्भागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा, राजसमंद एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल एवं आकांक्षा दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद थे।
राजीविका एसएचजी को सौंपे चेक
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिला निधि के माध्यम से 240 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ 51 लाख रूपये एवं 297 स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 11 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज के चैक भी सौंपे। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में विभिन्न संस्थानों की ओर से सीएसआर के तहत मुख्यमंत्री को 2 करोड़ रूपये की राशि भेंट की गई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



